जान जोखिम में डालकर काम करने मजबूर पंचायत कर्मी

8 months ago
3

मध्य प्रदेश शासन और पंचायत एवं ग्रामीण विभाग मंत्रालय सहित विभाग के वरिष्ट अधिकारियों की घोर लापरवाही की वजह से जनपद पंचायत कटंगी की अधीन आने वाली ग्राम पंचायत चाकाहेटी में पंचायत कर्मी अपनी जान जोखिम में डालकर काम करने को मजबूर है. दरअसल, ग्राम पंचायत चाकाहेटी का पंचायत भवन बेहद जर्जर हो चुका है और बल्लियों के सहारे इसकी छत टिकी हुई है. करीब 50 साल पुरानी पंचायत की इस इमारत का नवनिर्माण करवाने के लिए सरपंच-सचिव लगातार विभाग और शासन से पत्राचार कर रहे है किंतु अब तक शासन से नए भवन के लिए स्वीकृति नहीं मिल पाई है. पंचायत सचिव ने बताया कि बारिश के दिनों में सर्वाधिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है. बारिश के दौरान छत से पानी टपकता है. जिससे पंचायत में रखे सरकारी दस्तावेज खराब हो जाते है. इसके अलावा पंचायत में बिजली के उपकरण भी खराब हो जाते है. वहीं हमेशा करंट फैलने का खतरा भी बना हुआ रहता है.

Loading comments...