B

BVBJA

6 Followers

Description

भ्रष्टाचार विरुद्ध भारत जागृति अभियान के द्वारा भ्रष्टाचार के प्रति लोगों में जागृती पैदा करना मतलब इस भ्रष्टाचार की वजह से कहाँ-कहाँ से किस-किस रूप से हम सब प्रभावित हैं, उसके प्रति जागृती पैदा करना ही हमारा मुख्य उद्देश्य है, सिर्फ जागृती ही नहीं बल्कि हम उससे कैसे लड सकते हैं व इस भ्रष्टाचार को किस तरह से दूर कर सकते हैं यही हमारा मूल मकसद है चाहे उसके लिये सदन में ही क्यूं न जाना पड़े| यह हमारी स्वतंत्रता की लड़ाई है जिसमें कार्य करने वाले सभी सदस्य महात्मा गाँधी जी व अन्ना हज़ारे जी के विचारों पर चलते हुये अहिंसात्मक तरीके से इस लड़ाई को अंजाम तक पहुँचायेंगे इस लड़ाई को जारी करने की वजह से यह भ्रष्टाचारी नेता व उनके गुन्डे हमारे कार्यकर्ताओं को डराने-धमकाने व उनका अहित करने से भी नहीं हिचकेंगे, इस सब बातों को ध्यान में रखते हुये हम निम्न मुद्दों के ऊपर अपनी अहिंसात्मक लड़ाई की शुरुआत करेंगे| भ्रष्टाचार के प्रति जागृती फैलाना और उसके निवारण के लिये

Additional Details

Joined Dec 23, 2024

650 total views

13 videos