Inspirational video | motivational lines for success in life | Pathakji World

2 years ago
2

अभ्यास करता हूँ किसी चीज का, मांग कुछ अलग लगती है |
ताल मेल फिर बिगड़ जाता है, सबकुछ धुँधला दिखता है ||
करता बहुत कुछ नज़र आता हूँ, होता बहुत कम दिखता है |
यहाँ वहाँ की दौड़ -भाग में, सबकुछ बिखरा सा दिखता है ||
चाहता हूँ कुछ और, कुछ और ही होता दिखता है |
निराश बहुत में होता हूँ, लगता नहीं मन का कुछ होता है ||
क्यों यह ऐसा होता है, प्रष्न यह प्रबल होता है |
उत्तर सामने रखा है, मैं खोज में लगा रहता हूँ ||
अँधेरा लगता है, दीप के नीचे ही होता है |
रुक रुक करके ही, सारा काम पूरा होता है ||
सब उठा कर चलने से, बोझ ही पैदा होता है |
प्रष्न का उत्तर होता है, उत्तर का कोई उत्तर नहीं होता है ||
एक चीज़ को पकड कर, अभ्यास से पारंगत होता है |
एक साथ सब चीज़ो का, अभ्यास नहीं होता है ||
अभ्यास से एक एक कर, सब समस्याओं का समाधान होता है |
समाधान का कोई, अभ्यास नहीं होता है ||

A channel about life observations. Life tips & insights.
Observations which help one see different perspectives about life, helping the community to resolve their life challenges.

A rich source of inspiration. Pathakji World is a channel that creates motivational, inspirational videos about life.

A professional with over 10 years of corporate experience. Out of which more than 5 years have been with spirits industry.

During this period he was instrumental in the creation, launch, distribution and marketing of many brands which by market definition are leaders in their own space.

Loading comments...