“भईये” ने पंजाब में मचाया बवाल, यूपी में भी सुनायी देगी गूंज

2 years ago

पंजाब में शिवसेना शैली की राजनीति करना कांग्रेस को भारी पड़ रहा है। पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के बयान की आंच अब उत्तर-प्रदेश, बिहार, दिल्ली सहित पूरे उत्तर भारत तक पहुंच गयी है। चरणजीत सिंह चन्नी अपने “भईये” वाले बयान पर सफाई देते फिर रहे हैं, लेकिन चुनाव के अंतिम समय में चन्नी का दांव उल्टा पड़ गया है। चन्नी के “भईये” वाले बयान की वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायर हो रही है, जिसकी हर तरफ निंदा हो रही है। कांग्रेस हाईकामन भी चन्नी के बयान से सकते हैं। उत्तर प्रदेश में सत्तारुढ भाजपा तथा राज्य की महत्वपूर्ण राजनीतिक दल बसपा ने चन्नी के बयान की निंदा करते हुए इसे लोकतंत्र के लिए शर्मनाक बताया है। भाजपा व बसपा ने उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को सबक सिखाने की अपील की है।

Loading comments...