मिलिए Calendar Boy विवान से, जिसे उंगलियों पर याद है 100 साल का कैलेंडर

3 years ago
1

जब हौंसला बना लिया उड़ान का, फिर देखना फिजूल है कद आसमान का। ये लाइनें चरखी दादरी के गांव चांगरोड़ निवासी पहली कक्षा के छात्र विवान शर्मा पर बिलकुल फिट बैठती हैं। छात्र विवान शर्मा को जबरदस्त याददाश्त की वजह से वह एक सौ साल की छोटी-बड़ी घटनाक्रमों की तिथि भी पलक झपकते ही बताता है। इस हुनर की वजह से कैलेंडर ब्वॉय के रूप उसकी पहचान बन गई है।

Loading comments...