मुखरई: श्रीराधा की नानी का गांव, यहां राधा जी बचपन में खेलने आती थी।

3 years ago
2

मुखराई गांव (Mukharai village)
यह गांव मथुरा से 21 किलोमीटर और वृंदावन (Vrindavan) से 18 किलोमीटर दूर स्थित है. राधाकुण्ड (Radha kunda) और गोवर्धन (Goverdhan) के बीच बसा यह गांव राधाजी की ननिहाल के रूप में प्रसिद्ध है.

माना जाता है कि मुखराई गांव राधारानी का ननिहाल है। जहां आज से लगभग पांच हज़ार वर्ष पूर्व राधारानी की नानी मुखरा देवी ने राधा रानी के जन्म की ख़ुशी में रथ के पहिये पर 108 दीपक रख कर नृत्य किया था वही परम्परा का निर्वाह यहां कि महिलायें वर्षों से करती चली आ रही हैं।

Loading comments...