Recovery agent के गुंडों को रोकना जरूरी...

1 month ago
3

Recovery agent के गुंडों को रोकना जरूरी...
#Xrbia
इस रेकॉर्डिंग को सुन कर सभी ने समझ लेना चाहिये कि, हमारा संघठन होम बायर्स के मामले में EMI रोकने से संबंधित जो कदम उठा रहा है, और सभी पीड़ित होम बायर्स की तरफ से सभी धोखाधड़ी करने वाले फायनेंस बैंको को यह संदेश भिजवा रहा है कि "NO HOME, NO EMI" बिल्कुल सही कदम हैं।

अगर किसी के साथ ऐसा व्यवहार किया जाए, जिससे उसके बच्चों की शिक्षा पर असर पड़े, उनके भूखों मरने की नौबत आ जाये, घर का किराया या घर के खर्चे निकालना मुश्किल हो जाये और पैसा भी उसे उस सामान का देना पड़ रहा हो जो उसे मिला ही न हो, तो वह पीड़ित सारे नियम-कायदे भूलकर, सबसे पहले दोशी के विरुद्ध हर वह कदम उठाएगा, जिससे उसके मन को सुकुन मिले, और वह बदला ले सके, चाहे वह खून ही क्यों ना हो।

ऐसे व्यक्ति को अगर सच मे सजा देनी है तो समाज के सामने और बीच चौराहे पर उसे नंगा करके मारना चाहये क्योंकि ये वहशी दरिन्दे, बेगुनाह होने के बाद भी आपको भरे बाज़ार में बेईज्जत करते हुए, अश्लील शब्द बोलकर या चोर बोलकर, आपको आत्महत्या करने के मजबूर कर रहे है।

कल का उदाहराण ही ले लीजिए(रिकॉर्डिंग सुनिए) कल विलास जी को बेइज्जत करते हुए भरे बाज़ार में चोर बोला गया और बेइज्जत किया गया था।

अगर फिर भी हम शिष्टाचार का आवरण ओढ़े रहेंगे तो हमे ही आत्महत्या करनी होगी।

सोनिका क्रांतिवीर
मोब. 99209-13897
भ्रष्टाचार विरूद्ध जागृति अभियान
www.bvbja.com

Loading comments...