MP Congress President Jitu Patwari addressed the media in Mandla, Madhya Pradesh

8 days ago
9

M.P. Congress President Jitu Patwari addressed the media after giving an ultimatum to the Mandla Collector regarding the IAS Aakip Khan case. | Narayan Singh Patta | Omkar Singh Markam | Bichhiya MLA

मध्य प्रदेश के मंडला में एक ट्रेनी आईएएस ऑफिसर पर कांग्रेस विधायक की मां और बहू को धक्का देने का आरोप लगा है. जिसके बाद इस मामले ने बड़ा राजनीतिक रूप ले लिया है. मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी जबलपुर होते हुए मंडला पहुंचे थे. यहां उन्होंने एसडीएम के खिलाफ सख्त कार्रवाई को लेकर प्रशासन से बात की. जिस पर कलेक्टर ने 24 घंटें के अंदर कार्रवाई का आश्वासन दिया है. इस दौरान जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री मोहन यादव और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री संपतिया उइके पर जमकर निशाना साधा.

कांग्रेस अध्यक्ष पटवारी ने मंडला में सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और मंडला विधायक निवास से एक विशाल रैली के रुप में कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां मंडला कलेक्टर सुमेश मिश्रा और जिले के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक हुई। बैठक में जीतू पटवारी ने इस मामले को गंभीरता से लेने और उचित कार्रवाई करने की मांग की।

बता दें कि दो दिन पहले मंडला के घुघरी में एसडीएम पद पर पदस्थ ट्रेनी आईएएस आकिब खान ने दौरे के दौरान जेसीबी मशीन से मिट्टी का अवैध खनन होते देखा था. जहां एसडीएम को देखते ही जेसीबी चालक मौके से भागा और बिछिया विधायक नारायण सिंह पट्टा के घर में जा घुसा. वहीं चालक का पीछा करते हुए एसडीएम भी घर में घुस गए. जिसके बाद कांग्रेस विधायक नारायण पट्टा ने ट्रेनी आईएएस पर गंभीर आरोप लगाया है. उनका आरोप था कि ट्रेनी आईएएस ने हमारे घर में घुसकर चालक से मारपीट की और बीच-बचाव करने आई मेरी मां और बहू से भी धक्का मुक्की की.

घटना की जानकारी मिलते हुई गांव के लोग इकठ्ठे हो गए और अधिकारी को चारों तरफ से घेर लिया था. वहीं इस बात की जानकारी जब घुघरी पुलिस को लगी तो वह मौके पर पहुंची और एसडीएम को मौके से लेकर जाने का प्रयास करने लगे, लेकिन ग्रामीणों ने पहले माफी मांगने की बात कही. माफी मांगने के बाद ग्रामीणों ने ट्रेनी आईएएस को जाने दिया.

00:00 Jitu Patwari Mandla
00:41 Media Byte on Narayan Patta Case
03:35 Jitu Patwari on Sampatiya Uikey
05:31 News Reporting
06:53 Scene at Mandla Collectorate
08:12 News Reporting
09:39 Patwari addressing the congress volunteers

Loading comments...