Rajasthan | bjp | vasundhara raje | 27 जिलाध्यक्ष घोषित क्या जातीय समीकरण साधें गए संघ की भूमिका अहम

3 days ago
3

राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अपने 44 संगठनात्मक जिलों में से 27 जिला अध्यक्षों की घोषणा कर दी है। इस सूची में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का गृह जिला भरतपुर भी शामिल है। घोषित 27 जिला अध्यक्षों में सबसे अधिक 13 अध्यक्ष सामान्य वर्ग से हैं। इनमें 6 वैश्य, 4 ब्राह्मण, 2 राजपूत और 1 सोनी समाज से चुने गए हैं। इसके अलावा, ओबीसी वर्ग से 9 जिला अध्यक्षों का चयन हुआ है, जिसमें 3 जाट, 2 बिश्नोई और 1-1 जांगिड़, तेली, प्रजापत व जट सिख शामिल हैं। गुर्जर समाज से 2 जिला अध्यक्षों सहित कुल 3 एमबीसी तथा अनुसूचित जाति (एससी) से 2 जिला अध्यक्ष बनाए गए हैं। जिला अध्यक्षों के चयन में पार्टी के शीर्ष नेताओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। #bjp #madanrathore #vasundhararaje

Loading comments...