Ravindra singh bhati | रविंद्र सिंह भाटी पर मुकदमे क्यों, विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव लाएंगे भाटी ?

10 days ago
1

शिव विधानसभा के विधायक रविंद्र सिंह भाटी लगातार सुर्खियों में बने हुए है।2024 में शिव को बजट में मिली उपेक्षा के कारण रविंद्र सिंह लगातार अपने इलाके सक्रीय है। चाहे वो किसानो का मुद्दा हो ,हाईटेंसन का मुद्दा हो सोलर कम्पनियो की मनमानी का मुद्दा हो या पिछले दिनों हुई रोहिड़ी फेस्टिवल का कार्यक्रम। रविंद्र सिंह पर कम्पनियो को परेशां करने, धमकाने जैसे शिकायत नरेंद्र मोदी और भजनलाल शर्मा को मिली है जिसके बाद उन पर मुकदमा दर्ज किया गया है। मदन राठौर ने भी भाटी को खुल्ला सांड कहकर नए विवाद को जन्म दे दिया है। विधानसभा सत्र से पहले इस तरह के विवादों के बाद रविंद्र सिंह भाटी कैसे सदन में उभरकर आते है , देखने वाली बात होगी #RavindraSinghBhati
#ShivConstituency
#FarmersIssues
#SolarCompanyControversy
#RohidiFestival
#PoliticalDebate
#MadanRathoreComment

Loading comments...