Otaram Dewasi | Sirohi | ओटाराम देवासी फीता काटने में व्यस्त,विकलांग फरियादी घंटो करते रहे इंतजार

2 days ago
1

इस वीडियो में देखिए, कैसे राजस्थान के पंचायती राज, ग्रामीण विकास, आपदा प्रबंधन और नागरिक सुरक्षा विभाग के राज्यमंत्री ओटाराम देवासी अपनी जिम्मेदारियों को निभाने में नाकाम रहे।

सोमवार को सिरोही के सर्किट हाउस में आयोजित जनसुनवाई के कार्यक्रम में मंत्री जी पांच घंटे देरी से पहुंचे, जिससे दिव्यांगों और बुजुर्ग फरियादियों को घंटों इंतजार करना पड़ा। मंत्री जी ने समस्याओं के समाधान के बजाय केवल ज्ञापन लेकर अपने सहायक को दे दिए।

वहीं, शिवगंज में हुए निर्मम हत्याकांड के बाद पीड़ित परिवार और समाजबंधु मंत्री जी से मिलने की कोशिश करते रहे, लेकिन मंत्री जी ने फोन तक उठाना उचित नहीं समझा। इस दौरान मंत्री जी लोकार्पण और फीता काटने में व्यस्त रहे।
#Sirohi #Otaram_Devasi #Politics #ShivganjMassacre #Disabled_Rights #RajasthanNews

Loading comments...