Zamaane Bhar Ki Khushiyaan | Tatkshan Movie | Vikrant Rai| Pallavi Singh | ‪FMD Music

2 days ago
33

Film Makers Den (FMD) Presents Latest Hindi Movie song
" ZAMAANE BHAR KI KHUSHIYAAN " from the upcoming murder mystery movie "TATKSHAN" Directed by Vaibhav Verma. Listen & enjoy our latest song and share your feedback with us. Hope you enjoy it.

Credits
Produced by : Mr Prem Mohan Pandey

Co-Producer: Shishir Tiwari, Divya Bharti
Executive Producer : Rajesh Dwivedi
Starring: Vikrant Rai, Pallavi Singh, Gaurav Singh Yadav, Akanksha Pandey, Sumit Sagar, Akash Pandey, Ruchi Singh, Muskan Lalwani
Artist : Neha Ahuja

Writer : Vaibhav Verma
Music : Charming Boy

Lyrics : Shalini Sajal
Singer : Viraj Tripathi
Sound Recordist : Gaurav Saxena and Balwant Singh
Sound designer : Shyam Sunder Sharma
Editor: Anurag Singh
Cinematography : Khushdeep Singh and Vivek Sharma
Action Director : Vikrant Rai
Makeup: Aman Sharma, Niraj Thakur, Purvi
Asst. Line Producer : Harpreet Singh
Production Assistant : Anand Dwivedi
Representative : Vishwajeet Singh ( Dark Moon Pictures)
Music Label : FMD Music(All Rights Reserved)

ज़माने भर की ख़ुशियाँ, रौनकें तो साथ हैं मेरे
कहाँ तू गुम गया है, हाय खाली हाथ हैं मेरे

पतझड़ के देख ले तू, मुझमें सभी निशाँ हैं
आँखें तो रो रही हैं, पानी
मगर कहाँ हैं?

वैसे तो कम नहीं थी, दुश्वारियां डगर में
तू भी चला गया है, क्या रह गया शहर में

आँसू भी अब नहीं हैं, ना चाह कोई बाक़ी
लम्हें भी थक गये हैं इतनी है राह ताकी

हूँ/न जी सकता, न मर सकता अजब हालात हैं मेरे
कहाँ तू गुम गया है, हाय खाली हाथ हैं मेरे

तेरी अठखेलियां, मुझको कभी सोने नहीं देती
तू लौटेगा, यही उम्मीद तो रोने नहीं देती

बिना तेरे सभी मौसम हैं आते और गुज़र जाते
बिना तेरे बड़े बेरंग दुनिया के हैं सब नाते

तेरी बदमाशियों से रुक के अक्सर बात करता हूँ
अकेलेपन में अपने साथ ही रोता-सिसकता हूँ

बड़े टूटे,बड़े बिखरे, सुनो जज़्बात है मेरे
कहाँ तू गुम गया है, हाय खाली हाथ हैं मेरे

सहे जाते नहीं मुझसे तेरी बिछड़न के ये सदमें
समन्दर सा उफनता है नहीं रहता है मन हद में

हमारी उलझनों को ये जहाँ कब देख पाया है
तेरा भाई तेरी चाहत में ही तो मात खाया है

हमारी रूह के छालों से जो तेजाब रिसता है
हमें ज़िन्दा जलाता है नमक जख़्मों पे घिसता है

लहू बनके उतरती आँख से बरसात है मेरे
कहाँ तू गुम गया है, हाय खाली हाथ हैं मेरे

Zamaane Bhar Ki Khushiyaan (Official Video) | Tatkshan Movie | Vikrant Rai| Pallavi Singh | @FMDMusicOfficial

Enjoy And Stay Connected With FMD MUSIC
👉Click to Subscribe - ​ / @fmdmusicofficial
Copyright : FMD MUSIC

Loading comments...