अगर आप महादेव के सच्चे भक्त हो और उन पर थोड़ा सा भी विश्वास हो. #mahadev

2 months ago
9

अगर आप महादेव के सच्चे भक्त हो और उन पर थोड़ा सा भी विश्वास हो, तो यह वीडियो आप जरूर देखना। एक बात जो आप बार-बार कहते हो कि मैं बहुत परेशान हूं, मैं हमेशा दुख में रहता हूं और मुझे पैसों की चिंता है, तो यह काम आप जरूर करना। जब भी आप रात को सोने जाएं, तो सोने से कुछ मिनट पहले महादेव के इन ग्यारह रुद्रों का नाम लेना है: कपालि, पिंगल, भीम, विराटपाक्ष, विलोहित, शास्ता, अजयपाद, अहिर्बुद्धन, शम्भु, चन्द्र, भाव। आप यह एक बार करके देखिए,आपको रिजल्ट खुद पता चल जाएगा। कमेंट में हर हर महादेव जरूर लिखना।

Loading comments...