Baba Siddique Murder: दशहरा के दिन Lawrence Gang ने की हत्या ! पूछताछ में खुला बड़ा राज ?

17 days ago
37

ताबड़तोड़ फायरिंग से मायानगरी मुंबई एक बार फिर तब दहल गई,, जब दशहरे की शाम,,सियासत से सिनेमा तक रसूख रखने वाले बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी गई...लॉरेंस गैंग के इन शूटर्स में से पुलिस ने दो को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है,,जिनमें से एक नाम करनैल सिंह है,,जो हरियाणा का रहने वाला है.. जबकि दूसरे आरोपी का नाम धर्मराज कश्यप है,, जो यूपी का रहने वाला है... जबकि एक आरोप अभी भी फरार है,, जिसकी तलाश में मुंबई क्राइम ब्रांच रेड पर रेड मार रही है... सबसे चौंकाने वाली बात,,ये कि,, पुलिस की गिरफ्त में आए दोनों शूटर्स को बाबा सिद्दीकी के बारे में कुछ भी नहीं पता था... शूटर्स को ना तो सिद्दीकी के सियासी रसूख के बारे में,, ना ही बॉलीवुड कनेक्शन के बारे में.. वो तो सिर्फ और सिर्फ एक टारगेट थे.. जिन्हें मारने के लिए उन्हें पैसे मिले थे..

#abplive​ #live​ #babasiddiqui​ #babasiddique​ #mumbai​ #maharashtra​ #bollywood​ #salmankhan​ #shahrukhan​

Loading comments...