This girl was so violent that she was sent to 17 different jails, yet she escaped.

2 months ago
26

Hello दोस्तों तो आज हम आपके सामने एक ऐसे कहानी लेकर आये है जिसके कई सारे पहलू है , और निष्कर्स यह है की बुराई कितनी भी ताकतवर क्यूं ना हो एक दिन उसे सच्चाई के सामने झुकना या हारना ही पड़ता है , तो भाइयों ये कहानी दो लोगों के ऊपर आधारित है , First Character है Dong जो एक पुलिस ऑफिसर है , जिसने अपनी ईमानदारी से ड्यूटी करते हुए Gangsters से फाइट की और उस इंसिडेंट मे उसकी दोनो आँखें चली गयी और वह अंधा हो गया , और उन्ही गैंगस्टर्स ने उसकी बेटी का किडनैप कर लिया उससे बदला लेने के लिए , और तब डोंग उन सभी गैंगस्टर्स का अंधा होते हुए भी सामना करता है , और अपनी बेटी को बचाता है , लेकिन दूसरी तरफ इस कहानी मे Seena नाम की भी एक लड़की जो एक काफी खतरनाक मुजरिम है , जेल मे उससे सब डरते है , क्यूंकि वो बहुत ही खतरनाक है और न जाने कितनी बर जेल से भाग भी चुकी है , लेकिन कहानी मे सीना डोंग को मरना चाहती है , क्यूंकि सीना का पति जो एक गैंगस्टर था उसे डोंग ने मार दिया था और सीना इसलिए डिंग को मरना चाहती थी लेकिन साथ मे ही वो इस गैंगस्टर cult को भी खत्म करना चाहती थी क्योंकि उनलोगों ने उसके साथ गलत काम किया था , और जो उसके पति ने भी सीना का बदला उन गैंगस्टर्स से लेना चाहा लेकिन पुलिस मदद लेज़र नही बल्कि हथियार use करके और इस काम को अंजाम देते वक़्त वो डोंग कद हाथों मारा गया , और दोस्तों इस कहानी मे इतने twist और turns जो आपको हैरान कर देंगे तो इसलिए पुरी कहानी जानने के लिए देखें ये वीडियो

Loading comments...