ऐसे नहीं होगा IVF फेल। Children Astrology - Natural Conception or IVF

3 months ago
12

यदि आप भी संतान पाने की इच्छा रखते हैं तो Children Astrology पर बनी ये वीडियो आपके लिए सहायक हो सकती है। बाल ज्योतिष (Child Astrology) ज्योतिष की एक विशेष शाखा है जो आपके संतान सम्बन्धी सभी समस्याओं का हल प्रदान करती है। कुंडली विश्लेषण के द्वाराआप जान सकते हैं कि आपको संतान कब होगी, होगी भी या नहीं, क्या संतान प्राकृतिक तरीके से होगी या आपको IVF के लिए जाना पड़ेगा, IVF और IUI में से आपको क्या चुनना चाहिए, IVF करवाने का सही समय क्या होगा।

और हाँ, यदि कुंडली मिलान/Kundli Milan करते समय नाड़ी दोष हो तो ऐसा माना जाता है कि संतान सम्बन्धी समस्या आएगी लेकिन ज्योतिष इसमें भी आपकी मदद कर सकता है। संतान सम्बन्धी सटीक जानकारी के लिए कुंडली का पंचम भाव, संतान के कारक यानी देवगुरु बृहस्पति, सप्तांश कुंडली, बीज स्फुट, क्षेत्र स्फुट आदि के गहन अध्ययन की आवश्यकता होती है। जो केवल एक अनुभवी ज्योतिषी ही कर सकता है। आप भी ज्योषीय परामर्श ले अपनी संतान सम्बन्धी समस्याओं का समाधान पा सकते हैं। लेकिन यह ज़रूरी है कि आप लगातार संपर्क में बने रहें एवं वैदिक ज्योतिष का लाभ उठाएं।

https://www.vinaybajrangi.com/children-astrology.php

#childrenastrology #ivf #childyoga #ivftips

Loading comments...