कल्कि भगवान का महाकाव्य - अधर्म का नाश और धर्म की पुनर्स्थापना

5 months ago
2

गाओ सब मिल जय-जयकार! कल्कि भगवान का अवतार, धर्म की पुनर्स्थापना और अधर्म के विनाश के लिए धरती पर आए हैं। इस आल्हा में सुनें कल्कि भगवान की वीरता और साहस की कहानी, जब ब्रह्मा और शिव के आह्वान पर विष्णु के अवतार कल्कि ने धरती पर अधर्म का अंत करने का संकल्प लिया। उनके रथ की गर्जना, तलवार की चमक, और असुरों के नाश की कथा से सजी यह अद्भुत गाथा!

वीडियो में देखिए कल्कि भगवान के शौर्य और मां भवानी के संग की महिमा। धर्म की पताका फिर से ऊंची लहराए, और सारा संसार गाए कल्कि की जय-जयकार!

#KalkiAvatar #DharmKaUday #AdharmKaNash #KalikiBhagwan #DevotionalSong #BhaktiGeet #HinduMythology #SpiritualJourney #VaishnoDevi #DharmikKahani

Loading comments...