जानें क्या है निधिवन से जुड़ा सबसे बड़ा रहस्य। Lord Krishna Nidhivan Mystery

5 months ago
11

मथुरा वृंदावन जिसे आज भी भगवान श्री कृष्ण के नाम से जाना जाता है बेहद ही पवित्र धाम है मथुरा के निधिवन से जुड़े कई रहस्य हैं। निधिवन में हर रात भगवान श्री कृष्ण और राधा रानी रास लीला करते हैं, निधि वन के पेड़ पौधे रात होते ही गोपियां बनकर राधा कृष्ण के साथ नृत्य करते हैं. सुबह होते ही ये पेड़ बन जाते हैं। इन सभी पेड़ों को गोपियां माना जाता है। रात में मंदिर की तरफ भी कोई नहीं देखता है, जिनके घरों में खिड़कियां लगी हैं वह अपनी खिड़कियों को शयन आरती के बाद बंद कर लेते हैं।

इस दौरान किसी भी व्यक्ति को यहां आने की अनुमति नहीं होती। निधि वन में रहने वाले पंछी भी शाम होते ही इस वन को छोड़कर चले जाते हैं। क्योंकि ऐसा कहा जाता है कि जो भी व्यक्ति कृष्ण और राधा के इस मिलन को देख लेता है, तो वह पागल हो सकता है या फिर उसकी आंखों की रोशनी जा सकती है। आज भी श्री कृष्ण रासलीला करने आते हैं और रासलीला करने के बाद वहीं सोते हैं। सूरज निकलने से पहले वह चले जाते हैं, लेकिन कोई भी उन्हें देख नहीं पाता।

https://www.vinaybajrangi.com/

#nidhivanmystery #nidhivansecrets #lordkrishnamystery #nidhivanvrindavan #krishnaleela

Loading comments...