कर्नाटक में गलत साइड से स्कूटी चलाने पर सेना के जवान ने सिखाया सबक, वीडियो हुआ वायरल!

4 months ago
47

कर्नाटक में एक वायरल वीडियो सामने आया है जिसमें एक स्कूटी गलत साइड से आती नजर आ रही है और गाड़ी अपनी सही साइड पर चल रही होती है। सेना के जवान ने ट्रैफिक रूल का उल्लंघन होते देखा और तुरंत स्कूटी सवार को रोककर जमकर फटकार लगाई। इसी दौरान एक महिला ट्रैफिक पुलिस अफसर भी मौके पर पहुंच जाती है। ये पूरा वाकया गाड़ी के डैशकैम में रिकॉर्ड हो गया और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

#karnataka #trafficrules #instareels #viralvideo #indianarmy #RoadSafety #DashcamFootage #ViralReels #DisciplineOnRoads #TrafficAwareness #PublicSafety

Loading comments...