डैडी सच में खाली हाथ नहीं गए थे

5 months ago
23

राजा शर्मा जी की ये नयी कहानी उनकी ही आवाज में आपको भी बचपन की तरफ ले जाएगी. ये दो भाई बहनो की कहानी है जो पिता की मृत्यु के बाद डैडी का संदूक खोलते हैं. उस संदूक में उनको जो कुछ मिलता है उसको देखकर उनको आभास होता है के उनके डैडी जितना वो सोचते थे उनको उससे भी अधिक प्रेम करते थे. तो सुनिए और देखिये इस कहानी को और फिर लाइक भी कर दीजिये. इतना तो हम आपसे मांग ही सकते हैं! शुक्रिया!

Loading comments...