कल्कि भगवान ने लिया जन्म: अधर्म का नाश, धर्म की स्थापना || Bhajan

4 months ago
3

इस भजन में सुनिए कल्कि भगवान के अवतरण की महिमा, जिन्होंने धरती पर जन्म लिया धर्म की ज्योति जलाने और अधर्म का अंधकार मिटाने। कलियुग के अंधकार को हराने और प्रेम एवं शांति का संदेश फैलाने के लिए कल्कि भगवान का अवतार हुआ। माँ के आँगन में प्रभु की मुस्कान से अमृत की धारा बह चली और भक्ति का दीप जल उठा। इस भजन में शामिल हैं सत्य, धर्म और न्याय की महिमा, और कल्कि भगवान के जन्म का आशीर्वाद, जिसने पूरे संसार को नई रोशनी दी। जय हो कल्कि भगवान!

#KalkiAvatar #KalkiBhagwan #DivineLight #EndOfKaliYuga #SpiritualAwakening #Dharma #Bhakti #RumbleVideo

Loading comments...