बांके बिहारी मंदिर में हर 2 मिनट में क्यों डाला जाता है पर्दा। Mystery of Banke Bihari Temple

2 months ago
22

मथुरा भगवान श्री कृष्ण की जन्मस्थली है। बांके बिहारी मंदिर में हर साल लाखों श्रद्धालु बाल गोपाल हरे कृष्णा के दर्शन करने के लिए आते हैं। क्या आप जानते हैं कि बांके बिहारी मंदिर में हर 2 मिनट में मूर्ति के आगे पर्दा क्यों लगा दिया जाता है आइए जानते हैं। बांके बिहारी मंदिर में 400 साल पहले तक पर्दा नहीं डाला जाता था।

श्रद्धालु जितनी देर चाहे उतनी देर तक बांके बिहारी जी के दर्शन कर सकते थे। लेकिन एक बार एक भक्त बांके बिहारी जी के दर्शन करने के लिए मंदिर आया और वो ठाकुर जी की मनमोहक आँखों, उनके मनोरम दृश्यों और उनकी मासूम बच्चे जैसी निगाहों से मंत्रमुग्ध हो गया और रोने लगा।

उसके बाद ठाकुर जी उस भक्त के प्रेम से खुश होकर उनके साथ ही चलने लगे। जब पंडित जी ने देखा कि मंदिर में बांके बिहारी जी की मूर्ति नहीं है। तो उन्होंने भगवान से वापस मंदिर में चलने के लिए विनती की तभी से हर 2 मिनट के गैप पर बांके बिहारी जी के सामने पर्दा डालने की परंपरा शुरू हुई ताकि श्रद्धालु बांके बिहारी जी को अधिक देर तक देख न सकें।

https://www.vinaybajrangi.com/festivals/janmashtami.php

Loading comments...