काली मिर्च के टोटके | Kaali Mirch ke Upaay | काली मिर्च के अचूक उपाय

4 months ago
6

हमारे किचन में ऐसी बहुत सी चीजें हैं, जो हर प्रकार की समस्याओं से छुटकारा भी दिला सकती हैं
अगर आप भी अपने जीवन में सफलता पाना चाहते हैं तो काली मिर्च के ये टोटके आपके लिए बहुत कारगर साबित हो सकते हैं, आइए जानते हैं काली मिर्च के उपाय
शनि दोष से मुक्ति पाने के लिए, काली मिर्च और 11 रुपये काले कपड़े में बांधकर दान करें या फिर इसे किसी शनि मंदिर में रख देना चाहिए
अमावस्या या पूर्णिमा के दिन काली मिर्च के कुछ दाने लेकर अपने परिवार के सदस्यों के ऊपर से घुमाते हुए दक्षिण दिशा में फेंक दें , तो आपके जीवन से परेशानियां खत्म होंगी
लाख कोशिशों के बाद भी यदि आपके काम बनते-बनते बिगड़ जाते हैं तो घर से निकलते समय मुख्य द्वार पर थोड़ी सी काली मिर्च पर पैर रख कर घर से बाहर निकलें।
अपनी तिजोरी में 7 काली मिर्च को एक पोटली में बांध कर रख दें और साथ में 1 सिक्का भी रखें। इस उपाय से आपकी तिजोरी हमेशा धन से भरी रहेगी।
इन आसान उपायों से आपके जीवन के सभी काम सफल होंगे |
Appointment Book on this number: 9999113366

Loading comments...