अरबपति हुए राम लला, भक्‍तों ने दान कर दिए 55 अरब। Ram Mandir Ayodhya Donation

4 months ago
38

राम जन्मभूमि अयोध्या के राम मंदिर में दान दक्षिणा के अभी तक के सारे रिकॉर्ड टूट गए हैं क्योंकि प्रभु श्री राम के भक्तों ने अब तक 55 अरब रुपये से अधिक दान कर दिए हैं। राम मंदिर निर्माण के लिए 5 अगस्त 2020 को भूमि पूजन किया गया था जिसके बाद से ही देश के कोने-कोने और विदेशों से श्रद्धालु भारी तादाद में रामलला के दर्शन करने आने लगे. यह सिलसिला अभी भी जारी है। इन श्रद्धालुओं ने रोजाना औसतन 1 करोड़ रुपए का चढ़ावा राम मंदिर में चढ़ाया। रामलला के लिए भक्तों ने इतना दिल खोलकर दान किया देखते ही देखते धन राशि का अंबार लग गया।

भूमि पूजन से लेकर अब तक में महज 4 साल में भक्तों ने राम मंदिर में 55 अरब रुपए की बड़ी राशि दान कर दी है। कई लोगों ने करोड़ों रूपयों में धन दौलत, सोना चांदी हीरे जवाहरात दान किए हैं। राम मंदिर में यह चढ़ावा इतना हो गया है कि अब तक के सारे रिकॉर्ड टूट चुके हैं। अयोध्या राम मंदिर में औसतन 1 करोड़ रुपए का चढ़ावा आ रहा है।

https://kundlihindi.com/web-stories/daily-horoscope-14-aug-2024/

#ayodhyarammandir #rammandir #rammandirdonation #shorts #trending #viral #facts #tips #news

Loading comments...