Bangladesh Violence:Amit Shah भारतीय सीमा पर जुड़े बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए क्या करेंगे

3 months ago
65

Bangladesh Crisis Update: बांग्लादेश में एक बड़े संकट के दौर से गुजर रहा है। पूरा देश आंदोलन की आग में जल रहा है। शेख हसीना सरकार का जबरन तख्था पलट किया गया और उनको देश छोड़कर भागने के लिए मजबूर होना पड़ा। बांग्लादेश में उनके समर्थक माने जाने वाले हिंदुओं के साथ बर्बरता की जा रही है। बहुत से बांग्लादेश हिंदू भागकर बॉर्डर पर जमा हो गए हैं, इस बात ने भारत के सरहदी राज्यों की चिंता बढ़ा दी है। इसी तरह की चिंताओं को लेकर पूर्वोत्तर राज्य मेघालय के मुख्यमंत्री संगमा कोनराड ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और बांग्लादेश में चल रही स्थिति और पूर्वोत्तर पर इसके प्रभावों की समीक्षा की। इस समीक्षा बैठक में सीएम संगमा के अलावा मेघायल के डिप्टी सीएम प्रेस्टोन तिनसॉन्ग भी मौजूद रहे। केंद्र ने स्थिति पर पूरी नज़र होने और हालात के नियंत्रण में होने का आश्वासन दिया है।

#BangladeshCrisis​ #BangladeshProtest​ #BangladeshViolence​ #BangladeshViolenceUpdate​ #BangladeshPoliticalCrisis​ #BangladeshHindu​ #BangladeshHinduProtest​ #AmitShah​ #AmitShahOnbangladeshviolence​ #BangladeshSituation​ #WhyViolenceInBangladesh​ #WhyProtestInBangladesh​ #SheikhHasina​ #SheikhHasinaInIndia​ #WhoIsSheikhHasina​ #BangladeshUpdates​ #BangladeshLiveUpdates​ #BangladeshNewGovernment​ #MuhammadYunus​ #NBT​

Loading comments...