कौन थी वो बहन जिसने भद्रा में बांधी थी राखी? हुआ था पूरे कुल का सर्वनाश। Raksha Bandhan 2024

5 months ago
18

रक्षाबंधन का त्योहार भाई-बहन के अटूट प्रेम और विश्वास का प्रतीक है लेकिन हर साल इस त्योहार पर भद्रा का साया पड़ जाता है और इसकी रौनक फीकी पड़ जाती है। लेकिन क्या आप जानते हैं की भद्रा काल में राखी बांधना क्यों अशुभ माना जाता है। आइए जानते हैं, भद्रा भगवान सूर्य की पुत्री और शनिदेव की बहन हैं।

शनिदेव की तरह ही भद्रा भी बहुत कठोर और गुस्सैल है और वो हर शुभ कार्य में बाधा डालती है और इसी के चलते ब्रह्मा जी ने भद्रा को शाप दिया था कि भद्रा काल में जो भी शुभ काम किए जाएंगे वो असफल साबित होंगे। ऐसा माना जाता है कि रावण के पूरे कुल के नाश के पीछे भद्रा ही थीं।

क्योंकि शूर्पणखा ने अपने भाई रावण को भद्रा काल में ही राखी बांधी थी, जिसके कारण रावण और उसके पूरे कुल का विनाश हो गया था यानी रावण का अंत हो गया था। बस तभी से ही भद्राकाल में राखी नहीं बांधनी चाहिए। आप भी इस रक्षाबंधन अपने भाई को शुभ मुहूर्त में ही राखी बांधना।

Loading comments...