कुंडली में है कालसर्प दोष तो सावन में जरूर करें ये उपाय। Kaal Sarp Dosh। Kaal Sarp Dosha Remedies

5 months ago
38

ज्योतिष शास्त्र में कालसर्प दोष को एक अशुभ योग माना जाता है, जिस व्यक्ति की कुंडली में काल सर्प दोष होता है, उसे जीवन भर संघर्ष करना पड़ता है। काल सर्प दोष से बचने के लिए सावन का महीना सबसे उत्तम माना गया है। अगर आपकी कुंडली में भी काल सर्प दोष है तो जरूर करें ये उपाय।

1. सावन के किसी भी सोमवार को भगवान शिव को चांदी या पंचधातु के नाग नागिन का जोड़ा अर्पित करें।
2. 1100 बार महामृत्युंजय मंत्र का जाप करें और उसके बाद हवन करें।
3. अगर आप मिट्टी के महादेव बनाकर पूजा करने में सक्षम नहीं है तो सवा लाख महामृत्युंजय का जप करें व नागपंचमी पर नाग देवता को दूध अर्पित करें।
4. सोमवार के दिन पंचामृत,दूध दही शहद, घी और गंगाजल मिलाकर भगवान शिव का अभिषेक करें। पूरे सावन राहु और केतु के मंत्र का नियमित जाप करें, ऐसा करने से कुंडली में काल सर्प दोष का प्रभाव कम होता है।

https://www.vinaybajrangi.com/kundli-doshas/kaal-sarp-dosha.php

Loading comments...