कब है सावन माह की कामिका एकादशी 30 या 31 जुलाई। Kamika Ekadashi 2024 Date

3 months ago
11

सावन के महीने में पड़ने वाली कामिका एकादशी को सबसे बड़ी और महत्वपूर्ण एकादशी माना जाता है। कामिका एकादशी का व्रत करने से जीवन की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं और भक्तों को हर तरह के कष्टों से मुक्ति मिलती है।

सावन की एकादशी का महत्व और अधिक बढ़ जाता है क्योंकि देवशयनी एकादशी के बाद ये पहली एकादशी है, जिसमें भगवान विष्णु योग निद्रा में होते हैं। और भगवान शिव शंकर पृथ्वी का संचालन करते हैं। कामिका एकादशी में भगवान विष्णु के आशीर्वाद के साथ भगवान शिव की कृपा भी प्राप्त होती है।

हिंदू पंचांग के अनुसार कामिका एकादशी का व्रत सावन माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को रखा जाता है। सावन की पहली एकादशी 30 जुलाई की शाम 4 बजकर 44 मिनट पर शुरू होने जा रही है और एकादशी तिथि का समापन 31 जुलाई बुधवार के दिन होगा। इस व्रत को करने से व्यक्ति को भगवान विष्णु के साथ साथ भगवान शिव का आशीर्वाद भी प्राप्त होता है।

https://www.vinaybajrangi.com/vrat/ekadashi.php

https://www.youtube.com/watch?v=tiT5IxaRsHM

#kamikaekadashi #ekadashi2024 #ekadashi2024Date

Loading comments...