तलाक! तलाक! तलाक! (बिल्लियों से प्यार)

4 months ago
14

क्या आप सोच सकते हैं के कभी बिल्लियों से प्यार भी तलाक का कारण बन सकता है?

2002 में इजराइल में एक पति को ये देखकर ख़ुशी हुई

के उसकी दयालु पत्नी ने 550 बिल्लियों को गोद ले लिया था

और वो बिल्लियों को उनके बहुत बड़े बगीचे वाले घर में ले आयी.

कुछ दिन पति अपनी पत्नी के बिल्लियों के प्रति प्रेम को देखकर बहुत खुश था

लेकिन धीरे धीरे बिल्लियां हर जगह ही पहुँचने लगी

कभी रसोई में तो कभी बैडरूम में तो कभी बाथरूम में.

कभी खाने की मेज पर चढ़कर खाना खाने लगती थी

तो कभी रसोई में पके हुए खाने पर धावा बोल देती थी.

उसकी पूरी तनख्वाह उनके खाने पर ही खर्च होने लगी.

आखिर तंग आकर उसने अपनी पत्नी को तलाक दे दिया! अजीब कारण तलाक का!

Loading comments...