तब तो कोई भी चलेगी (पूरा उपन्यास)

6 months ago
5

चार साल तक उसके साथ प्रेम की पींगे डालकर वो विदेश में रहने वाले लड़के से शादी करके आकाश के जीवन से इस तरह निकल गयी थी जैसे के वो आकाश को जानती ही नहीं थी!

अपने टूटे हुए दिल को लेकर आकाश भटकता रहा और फिर एक दिन ऐसा कुछ हुआ के उसमें जीने की आशा फिर से जाग गयी!

लेकिन इस बार जो घटना हुई और जिस लड़की के मायाजाल में वो एक घंटे में ही फंस गया इतना घातक था के अगर समय पर किसी ने उसको ना संभाला होता तो उसके जीवन का ही अंत हो गया होता...

शुभकामना

राजा शर्मा सर

Loading comments...