धरती मर रही है (सोचिये)

5 months ago
11

The credit for the video clips goes to Rüveyda, Hongri Jin
Hongri Jin, and Efe Kuyu at https://www.pexels.com/
हमारी धरती हमेशा हमें देती ही रहती है. इसकी छाती चीरकर हम ना जाने क्या क्या निकालते हैं. धसरती हमें खाने, पहनने, ओढ़ने, और सर छुपाने के लिए हर चीज देती है, लेकिन हम इतने अहसान फरामोश हैं के धरती को ही सताते रहते हैं और धीरे धीरे वन, बाग़ बगीचे, नदियाँ और झरने, सब कुछ उजाड़ कर पत्थरों के शहर बसा रहे हैं,.

दोस्तों, अगर हरियाली ही नहीं रहेगी तो जीव और जीवन भी नहीं रहेगा. सब मिलकर संकल्प कीजिये के अपने जीवन में जितने हो सके पेड़ और पौधे लगाएंगे और खेतों की जमीन को और जंगलों को बचाएंगे. अरे नियंत्रण करना ही है तो अपनी आबादी पर नियंत्रण कीजिये.,

इस वीडियो को अन्य लोगों तक भी पहुंचाइये. धन्यवाद!

Loading comments...