हमारी दुनिया सिमट गयी (दर्द)

5 months ago
15

The credit for the video clips goes to RDNE Stock Projet, Feyza Yıldırım, and Ahmed at https://www.pexels.com/
जगल में उन्मुक्त घूमते घोड़ों को देखकर मन में कितनी ख़ुशी होती थी मुझे अपने बचपन में पर अब उन घोड़ों पर जब सवार बैठे देखता हूँ तो आंसू निकल आते हैं. उन बेचारों की तो पूरी दुनिया थी और वो मस्त दौड़ते थे पर अब हम निर्दयी इंसानो ने उनको लगामें लगाकर अपने अस्तबल में कैद करके रख दिया है. और कई देशों में तो उनका मांस भी खाया जाता है. ठीक है आप घुड़सवारी कीजिये लेकिन ज्यादा समय उनको खुला छोड़ा कीजिये ना के उनको छोटे छोटे से दड़बों में बंद करे रखें. जानवरों को प्यार कीजिये.

Loading comments...