Pyar Se Chaha Tha Tujhe - Rishabh kawre (Official Music Video) @King

6 months ago
8

Like and subscribe for more music!
Share your thoughts on the song in the comments below

this is an official video by Rishabh payr se chaha tha tujhe song

song lyrics:
प्यार से चाहा था तुझे पर तूने ही मेरा प्यार ठुकरा
दिया तू मुझे आइना दिखाकर कही चला गया
अब जो मुझे पायेगा वो अपनी किस्मत पर नाज़
करेगा।

प्यार नही आदत थी वो मेरी
चाहता तोह था उसे बहोत पर
अब उसे जरूरत नहीं मेरी
अब वो खुश है मेरे बिना

हम भी खुश है उसके बिना
कभी खामोश चेहरे भी पढ़े
नही थे खुद की खामोशी का राज ढूंढ रहा हु मै
खुद को देखा आइना में तो उसका दिया तोफा
नजर आया मैं खुद को समझने निकला था समझ ही ना पाया ।

मुझे वो आइना दिखाकर वो चला गया -2

अब वो कहा है ?

दफन है इस दिल में
जिस दिल के टुकड़े हुए है हजार
पर उसको कभी होने ना दिया नाराज
क्योकी करता था मैं उससे प्यार।

पहले प्यार में खुद को बरबाद किया
अब आज अपने काम और मेहनत से
किया खुद को आबाद किया और कभी
पीछे मुड़ कर नहीं देखा ।

क्योंकि देखता हु तो आता है वो कल
याद मेरी जिन्दगी से वोह जा चुकी पर है
मुझे अब भी वो याद ।

पर वो शक्श मुझे आइना दिखाकर चला गया -2 ।

#PyarSeChahaThaTujhe
#UnrequitedLove
#Heartbroken
#NewMusic
#HindiLoveSong

Loading comments...