CMO ने पुलिस बुलाकर हितग्राहियों को डराया, देखिए खबर

6 months ago
2

नगर परिषद कटंगी में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) में कथित घोटाले की जांच के लिए इन दिनों बालाघाट कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा के निर्देश पर पीएम आवासों का भौतिक सत्यापन जारी है. इस बीच शुक्रवार को पीएम आवास के हितग्राहियों ने एसडीएम कार्यालय और नगर परिषद कार्यालय में 04 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा. हितग्राहियों ने ज्ञापन के जरिए प्रधानमंत्री आवास योजना के ऐसे हितग्राही जिन्हें 05 साल का लंबा वक्त बीतने के बाद भी तीसरी किस्त नहीं मिली है. उन सभी हितग्राहियों को अविलंब किस्त प्रदान करने, तीसरी किस्त की राशि का दुरुपयोग कर हितग्राहियों को गुमराह करने वाले अधिकारी और कर्मचारियों पर कानूनी कार्रवाई करने, तीसरी बकाया किस्त मय ब्याज के साथ प्रदान कराने और नए डीपीआर के 250 हितग्राहियों के नाम निरस्त करने वाले सीएमओ के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग रखी है. आम आदमी पार्टी जिला उपाध्यक्ष योगराज ठाकरे, पार्षद महेन्द्र कटारिया, कपिल मेश्राम के नेतृत्व में हितग्राहियों ने एसडीएम कार्यालय में बेहद शांतिप्रिय ढंग से ज्ञापन सौंपा लेकिन नपा कार्यालय पहुंचते ही हितग्राहियों को गुस्सा फुट पड़ा. हितग्राहियों ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी रवि प्रकाश श्रीवास्तव को जमकर खरी-खोटी सुनाई और उनके चेंबर में जाकर काफी देर तक बैठ गए. हितग्राहियों ने कहा कि जब तक उन्हें यह आश्वासन नहीं मिलता कि तीसरी किस्त कब तक मिलेगी वह चेंबर में ही बैठे रहेगें तो हितग्राहियों को डराने के लिए सीएमओ ने पुलिस बुलवा ली. हालांकि इसके बाद भी हितग्राही नहीं डरे और सीएमओ ने जब 30 मई तक तीसरी किस्त का भुगतान हो जाने का भरोसा दिया. इसके बाद हितग्राही अपने घर वापस लौटे. हितग्राहियों ने 30 मई तक भुगतानइ नहीं मिलने पर सीएमओ, नोडल अधिकारी उपयंत्री और लिपिक के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की चेतावनी दी है.

Loading comments...