बाहकल रेत घाट का हुआ सीमांकन ठेकेदार की ओर से सीमांकन पर जाहिर किया गया असंतोष

7 months ago
3

तहसील क्षेत्र के ग्राम बाहकल के खसरा नंबर 185 में स्वीकृत रेत घाट का सीमांकन करने के लिए गुरुवार को राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची. जिसने करीब 06 घंटे तक मौके पर अलग-अलग चांदों का मिलान कर सीमांकन की कार्रवाई शाम तक पूरी की. मगर, इस सीमांकन की कार्रवाई पर ठेकेदार की ओर से असंतोष जाहिर किया गया. जबकि राजस्व निरीक्षक ने कहा कि चांदों का मिलान और दस्तावेजों के आधार पर सीमांकन किया गया है. दरअसल, बाहकल रेत घाट में रेत खनन को लेकर लगातार विवाद होता ही रहा है. अब नए रेत ठेके होने के बाद फिर से बाहकल में रेत घाट स्वीकृत हुआ है. ऐसे में स्वीकृत एरिया का सीमांकन कर ठेकेदार को घाट सौंपे जाने के लिए सीमांकन की कार्रवाई की गई. जिस पर ठेकेदार की ओर से आपत्ति उठाई गई है. वह सीमांकन की कार्रवाई से संतुष्ठ नहीं है.

Loading comments...