सुहागिन महिलाएं भूल कर भी न करें ये गलतियां

5 months ago
22

हिंदू धर्म में सुहागिन महिलाओं को देवी का रूप माना जाता है
विवाह के बाद महिला से उसके पति का भाग्य जुड़ा होता है
क्योंकि वो मां लक्ष्मी का अवतार मानी जाती हैं इसलिए घर में उनके कदम रखते ही तरक्की होती हैं
मगर कई बार उनसे कुछ भूल हो जाती है, इसका सीधा असर उनके पति और ससुराल पर पड़ता है
आइए जानते हैं कि सुहागिन महिलाओं को क्या नहीं करना चाहिए
कभी भी बिना नहाए सिंदूर ना लगाएं, ऐसा न करने से पति की तरक्की पर असर पड़ सकता है
विवाहित महिलाओं को अपने मंगलसूत्र को काभी भी अपवित्र जगह पर नहीं रखना चाहिए
विवाहित महिलाओं को कभी भी अपनी सिंदूर दानी से किसी दूसरे को सिंदूर नहीं देना चाहिए
सुहागिन महिलाओं को अपनी पहनी हुई चूड़ियां किसी को नहीं देनी चाहिए, ऐसा करने से वैवाहिक जीवन पर बुरा असर हो सकता है
महिलाओं को अपने पैरों से कभी बिछिया नहीं उतारनी चाहिए, ऐसा करने पर पति-पत्नी के जीवन में दुर्भाग्य आ सकता है

⦿ Website: https://www.vinaybajrangi.com/
⦿ YouTube:

/ @drvinaybajrangiji
⦿ Facebook:

/ bestcareerastrologer
⦿ Instagram:

/ vedicastrolo
⦿ Linkedin:

/ drvinaybajrangi
⦿ Android App: https://play.google.com/store/apps/de...
⦿ ios App store: https://apps.apple.com/in/app/vinay-b...

#सुहागिनमहिलाएं #शादीशुदामहिला #महिलाओंकीगलतियां #सुहागरातमेंगलतियां #भूलगलतियां #vinaybajrangi #horoscope #marriage

Loading comments...