नगर परिषद कटंगी में पीएम आवास में हुआ ‘महाघोटाला’, देखिए खबर

7 months ago
3

नगर परिषद कटंगी में केन्द्र सरकार द्वारा चलाई गई प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) में कथित तौर पर बड़ा घोटाला हुआ है. इसे घोटाले से बढ़कर महा घोटाला कहा जा सकता है. सूचना का अधिकार अधिनियम से मिले दस्तावेजों के आधार पर नगर परिषद ने वर्ष 2018-19 से लेकर वर्ष 2022-23 तक कुल 1 हजार 6 सौ उनहत्तर हितग्राहियों को आवास योजना का लाभ प्रदान किया है. जिसके लिए कुल 06 डीपीआर तैयार किए गए. इन 06 डीपीआर में केवल अंतिम डीपीआर की राशि ही अभी नगर परिषद के पास शेष है. जबकि 05 डीपीआर की राशि में बड़ी गड़बड़ी के संकेत साफ दिख रहे है. दरअसल, करीब 344 हितग्राहियों को योजना की अंतिम किस्त यानी की 50 हजार रुपए की राशि नहीं मिल पाई है. इसमें 140 हितग्राही ऐसे है जिन्हें वर्ष 2018-19 से तीसरी किस्त नहीं मिली है. इसके अलावा 70 से अधिक हितग्राहियों को मात्र 1 लाख की किस्त प्रदान की गई है. 1 लाख रुपए की पहली किस्त जिन हितग्राहियों को दी गई. उन हितग्राहियों ने आवास निर्माण कार्य शुरू नहीं किया. जिसने किया उन्होंने सिर्फ फाउंडेशन वर्क ही पूर्ण किया है. जिसके बाद से आवास का काम बंद है. ऐसे हितग्राहियों को नगर परिषद की तरफ से आवास निर्माण में प्रगति लाने के लिए कोई नोटिस जारी किया गया या नहीं इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है. हालांकि वर्तमान सीएमओ रवि प्रकाश श्रीवास्तव का कहना है कि 35 हितग्राहियों को राशि वापस करने का नोटिस भेजा गया है. राशि वापस नहीं करने वाले हितग्राहियों पर वरिष्ट अधिकारियों का मार्गदर्शन लेकर विधिवत कार्रवाई की जाएगी.

Loading comments...