राजस्व अमले ने बड़े तालाब में अतिक्रमण किया चिन्हित, अतिक्रमणकरियों में मचा हड़कंप, देखिए खबर

8 months ago
5

कटंगी शहर के बड़े तालाब की कथित तौर पर सीमांकन कार्रवाई पूरी करने के बाद अब राजस्व अमला तालाब की भूमि पर अतिक्रमण को चिन्हित करने की कार्रवाई शुरू कर चुका है. सोमवार को राजस्व निरीक्षक शंकर दयाल कौल के नेतृत्व में राजस्व अमले की टीम ने छतेरा रोड पर अतिक्रमण चिह्नित करने की कार्रवाई शुरू की. राजस्व अमले ने करीब आधा दर्जन से अधिक आवासीय मकानों में अतिक्रमण चिह्नित किया है. अतिक्रमण चिह्नित करने की यह प्रारंभिक कार्रवाई है. दरअसल राजस्व अमले को बड़े तालाब का अतिक्रमण चिह्नित करने के लिए काफी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है. राजस्व टीम ने चार अलग-अलग नक्शे की एक सीट तैयार की है. जिसके मिलान के आधार पर अतिक्रमण चिह्नित किया जा रहा है. इसके साथ ही जिन्हें आवासीय पट्टे आवंटित किए गए हैं उन पट्टो से मिलान कर अतिरिक्त निर्माण को अतिक्रमण के रूप में चिन्हित किया जा रहा है. अतिक्रमण चिह्नित करने के बाद राजस्व अमले की टीम रिपोर्ट तहसीलदार को प्रस्तुत करेगी. जिसके बाद राजस्व विभाग के अधिकारी एसडीएम और तहसीलदार अतिक्रमणकारियों को नोटिस तामील कर स्वेच्छा से अतिक्रमण हटाने का अवसर प्रदान करेंगे. इस दौरान पट्टे धारकों को भी उनका पक्ष रखने का मौका दिया जाएगा.

Loading comments...