हमें जेल में रखकर वे सफल हो जाएंगे - संजय सिं ह | News Trends Todays

11 months ago
7

हमें जेल में रखकर वे सफल हो जाएंगे - संजय सिं ह | News Trends Todays

दिल्ली: AAP नेता संजय सिंह ने कहा, "लोकतंत्र को बचाने के लिए, इस देश से तानाशाह हुकूमत को हटाने के लिए, अपने नेता अरविंद केजरीवाल की लड़ाई को आगे बढ़ाने के लिए AAP का एक-एक कार्यकर्ता साथ है... भाजपा के लोगों को यह गलतफहमी नहीं होनी चाहिए कि हमें जेल में रखकर वे सफल हो जाएंगे... मैं न्यायालय को धन्यवाद दूंगा और आगे की रणनीति पार्टी तय करेगी। मैं पार्टी के हर निर्णय का पालन करूंगा।"

#Delhi #AAP #sanjaysingh

Loading comments...