संजय सिंह फिर से शेर की तरह दहाड़ेंगे - आतिशी | News Trends Todays

10 months ago
4

संजय सिंह फिर से शेर की तरह दहाड़ेंगे - आतिशी | News Trends Todays

दिल्ली: जमानत के बाद तिहाड़ जेल से AAP नेता संजय सिंह की रिहाई होने पर दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा, "...सुप्रीम कोर्ट ने बार-बार ED से पूछा कि मनी ट्रेल कहां है? ED के पास कोई जवाब नहीं था और इसी कारण ED को कहना पड़ा कि हम जमानत का विरोध नहीं करते हैं और आज 6 महीने बाद संजय सिंह वापस आए हैं। संजय सिंह फिर से शेर की तरह दहाड़ेंगे और भाजपा की तानाशाही को मुंहतोड़ जवाब देंगे।"

#delhi #atishimarlena #AAP

Loading comments...