How Narendra Modi has been playing in the hands of WEF ? | Repealing of Farmers Laws | Hindi

11 months ago

भारत में लोकतंत्र की सुरक्षा के लिए किसान कानूनों को निरस्त करना महत्वपूर्ण था। इन कानूनों के ज़रिये कॉरपोरेट कंपनियों को कृषि उत्पादों को जमा करने, कृषि को हथियाने और जमाखोरी का अवसर मुहैया किया जाने वाला था। दावोस सम्मेलनों में नरेंद्र मोदी विश्व आर्थिक मंच के हाथों कैसे खेल रहे हैं और विवादास्पद कृषि कानूनों को निरस्त करने के लिए मजबूर करने वाली क्या स्थिति थी इस पर स्वतंत्र पत्रकार कपिल बजाज के साथ एक विशेष साक्षात्कार में चर्चा की गई है।

Repealing of Farmers Laws was crucial for protection of democracy in India. Corporate companies were offered opportunity to grab farming section enabling them to hoard farming products. How Narendra Modi has been playing in the hands of World Economic Forum in DAVOS conferences and the situation forcing to repeal controversial farm laws were discussed in an exclusive interview of Kapil Bajaj, a freelance journalist.

Loading comments...