आमलकी एकादशी पर जरूर करें आंवले के ये चमत्कारी उपाय। Amalaki Ekadashi 2024, Rangbhari Ekadashi

1 year ago
9

आमलकी एकादशी का व्रत 20 मार्च दिन बुधवार को है। आमलकी एकादशी/Amalaki Ekadashi के दिन भगवान विष्णु के साथ साथ आंवले के पेड़ की पूजा करते हैं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार ऐसा माना जाता है कि आंवले की उत्पत्ति ब्रह्म देव के आंसुओं से हुई थी और इसमें विष्णु जी का वास होता है। आमलकी एकादशी/Amalaki Ekadashi के पावन अवसर पर आप आंवले से जुड़े कुछ आसान उपाय कर सकते हैं, जिससे आपको संतान सुख, जल्द विवाह, सुखी वैवाहिक जीवन जैसे कई लाभ प्राप्त होते है।

आइए जानते हैं क्या हैं वो उपाय, आमलकी एकादशी/amalaki ekadashi 2024 के दिन भगवान विष्णु जी को आंवला अर्पित करें। यदि आप संतान सुख पाना चाहते हैं तो इस दिन व्रत रखें और भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा करें और उन्हें आंवले का भोग लगाएं। यदि आप जीवन में आर्थिक लाभ पाना चाहते हैं तो इस दिन आंवले के पेड़ को जल से सींचें और उसका पूजन करें। आमलकी एकादशी के दिन आंवले को पानी में रखें और थोड़ी देर बाद इस जल का पूरे घर में छिड़काव करें। और इसके बाद श्री हरि विष्णु जी के मंत्रों का जाप करें, ऐसा करने से वैवाहिक जीवन में खुशियां आती हैं।

https://www.vinaybajrangi.com/festivals/holi.php

https://www.youtube.com/watch?v=OTJ8xw-hoGc

#amalakiekadashi #rangbhariekadashi #ekadashikabhai #ekadashikabkihai #lordshiva

Loading comments...