Premium Only Content

बदायूं में दो मासूमों का क़त्ल कर भाग रहे क़ातिल साज़िद को पुलिस ने किया जंगल में ढेर
बदायूं में दो बच्चों की हत्या और तीसरे बच्चे पर जानलेवा हमले का आरोपी साजिद एनकाउंटर में ढेर हो गया है. पुलिस की जांच में सामने आया है कि वह सिर में दर्द की बात कहकर घर में घुसा था और बच्चों की मां से पांच हजार रुपए की मदद की मांग की थी. इसके बाद उसने हत्याकांड को अंजाम दे डाला.
मां ने दी यह जानकारी.बदायूंः थाना सिविल लाइन क्षेत्र की चौकी मंडी समिति से लगभग डेढ़ सौ मीटर की दूरी पर सैलून की दुकान चलाने वाले साजिद नाम के युवक ने दुकान के नजदीक घर में घुसकर दो मासूमों की धारदार हथियार से गर्दन रेत कर हत्या कर दी. इससे गुस्साए लोगों ने आरोपी की दुकान में आग लगा दी. इसके बाद एक्शन में आई पुलिस ने आरोपी साजिद की घेराबंदी कर ली और मुठभेड़ में उसे मार गिराया. पुलिस की जांच में सामने आया है कि आरोपी का घर में काफी आना-जाना था. घटना की रात वह घर में सिरदर्द की बात कहकर चाय पीने आया था. इसके बाद उसने बच्चों की मां से पत्नी की डिलीवरी कराने के लिए पांच हजार रुपए की मदद की मांग की. इसके बाद वह छत पर चला गया और दो बच्चों को मौत के घाट उतार दिया और तीसरे को घायल कर दिया. बच्चों की मां के मुताबिक घटना के दौरान आरोपी का भाई जावेद घर के बाहर था. पुलिस ने आरोपी जावेद को भी नामजद किया है और फरार आरोपी की तलाश कर रही है.आरोपी जावेद
बदायूं के थाना सिविल लाइन की मंडी समिति चौकी के नजदीक आयुष (13),अहान (6), भाई पीयूष (8) के साथ अपने घर की तीसरी मंजिल पर खेल रहे थे. आरोपी साजिद रात आठ बजे छत पर आया तीनों बच्चों पर उस्तरे से हमला कर दिया. हमले में आयुष और अहान की मौत हो गई जबकि पीयूष घायल हो गया. दादी के शोर मचाने पर आरोपी भाग खड़ा हुआ. इस घटना की सूचना जैसे ही लोगों को लगी बवाल व आगजनी शुरू हो गई. पुलिस ने आरोपी की घेराबंदी कर ली और मुठभेड़ शुरू हो गई. गोली लगने से आरोपी साजिद की मौत हो गई.पुलिस की पूछताछ में बच्चों की दादी ने बताया कि आरोपी अक्सर घर पर आया-जाया करता था. घटना की रात आठ बजे वह सिर दर्द की बात कहकर घर आया था और चाय पीने की फरमाइश की थी. बच्चों की मां संगीता के मुताबिक आरोपी साजिद ने पत्नी की डिलीवरी कराने की बात कहते हुए पांच हजार रुपए की आर्थिक मदद की मांग की थी. इस पर संगीता ने पति से फोन पर पूछा तो उन्होंने कहा कि मदद कर दो कल दे देगा. इसके बाद आरोपी साजिद एक बच्चे को लेकर छत पर चला गया और कुंडी लगाकर मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद उसने दूसरे बच्चे का भी कत्ल कर दिया. तीसरे बच्चा किसी तरह जान बचाने में सफल रहा. इस घटना के बाद पुलिस ने आरोपी साजिद का एनकाउंटर कर दिया और उसके फरार भाई जावेद की तलाश शुरू कर दी है. घटना की सूचना पर पुलिस के आला अधिकारियों ने मोर्चा संभाल लिया है. वहीं, सीएम योगी ने इस घटना को लेकर अफसरों से हुड़दंगियों से सख्ती से निपटने के आदेश दिए हैं. पुलिस पूरे हत्याकांड की जांच में जुटी हुई है. मौके पर भारी फोर्स तैनात हैं.
घर के ठीक सामने सैलून चलाता था साजिद, घर पर था आना-जाना
आरोपी साजिद ने जिस घर में इस हत्याकांड को अंजाम दिया, उसके ठीक सामने उसका सैलून था. बच्चों की मां घर में ब्यूटी पार्लर चलाती हैं. इस वजह से अक्सर आरोपी साजिद का उनके घर पर आना-जाना था. अक्सर वह चाय पीने घर पर आता था. घटना की रात भी वह चाय पीने आया था. उधार मांगने के बाद उसने इस हत्याकांड को अंजाम दे डाला. पुलिस हत्याकांड से जुड़े अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है. साथ ही आरोपी के भाई जावेद की भी तलाश की जा रही है. वहीं, पुलिस आज आरोपी और बच्चों के शवों का पोस्टमार्टम कराएगी.
बदायूं डबल मर्डर केस में अब साजिद की मां नाजरीन का बयान सामने आया है. उन्होंने बेटे को एनकाउंटर को सही ठहराया है.
हत्यारोपी की मां नाजरीन का ये बयान आया सामने.बदायूंः बदायूं डबल मर्डर केस में अब साजिद की मां नाजरीन का बयान सामने आया है. उन्होंने बेटे साजिद के एनकाउंटर को पूरी तरह से सही ठहराया है. साथ ही कहा है कि गलत करोगे तो अंजाम यहीं होगा. बता दें कि बुधवार को आरोपी साजिद और जावेद ने मिलकर दो मासूम बच्चों को मौत के घाट उतार दिया था. इसके बाद पुलिस ने साजिद का एनकाउंटर कर दिया था वहीं दूसरा आरोपी जावेद फरार है.
मीडिया से आरोपी साजिद की मां नाजरीन ने बताया कि क्या पता उनके दिमाग में क्या चल रहा था. खाई रोटी और चले गए. कल सुबह सात बजे आए थे. कोई टेंशन नहीं थी, लड़ाई झगड़ा करते तो कुछ सामने आता. हमें कुछ नहीं बताते थे. दोनों की कोई रंजिश नहीं थी. उन बच्चों की मौत पर दर्द होता था. न ये ऐसा करते न ऐसा होता. एनकाउंटर सही हुआ, ऐसा करोगे तो यही अंजाम होगा. दूसरे बेटे के बार में नहीं मालूम है. कई सालों से दुकान कर रहे थे.बाल कटवाते थे, गला काट दिया
वहीं, बच्चों के पिता विनोद ने बताया कि लड़के पैसे मांगने आए थे. मैडम ने फोन किया था तो मैंने कहा कि दे दो कल देगा. बड़ा वाले लड़के से आरोपी साजिद बोला कि चलो भइया ऊपर चलते हैं. छोटे वाले से पानी मांगा. बड़े वाले को वहीं खत्म कर दिया और छोटे वाले को मारने लगा. बीच वाले ने ऐसा करते देख लिया तो उसने हल्ला मचाया तब मां पहुंची. इसकी दुकान पर बाल कटिंग कराते थे. हमारी उससे कोई दुश्मनी नहीं थी. हम यही चाहते हैं कि दूसरे आरोपी जावेद को पकड़ा जाए और उसको सजा मिले. उससे पूछा जाए कि आखिर उसने ऐसा क्यों किया. हमें न्याय मिलना चाहिए.
#budaun news in hindi
#uttar pradesh news
#Budaun news
#badaun double murder
#badaun news
#Budaun double morder news today
#Budaun double murder
#Budaun police encounter
#two children murder in badaun
#Two chield murder in budaun
-
LIVE
Grant Stinchfield
1 hour agoAnother Deep State Bureaucrat? Why Susan Monarez Is the Wrong Choice for CDC Director
199 watching -
58:01
VINCE
4 hours agoAnother Liberal Media Hoax | Episode 7 - 03/25/25
250K247 -
LIVE
LFA TV
16 hours agoDEFENDING THE REPUBLIC! | LIVE FROM AMERICA 3.25.25 11AM
3,663 watching -
2:05:44
Matt Kohrs
13 hours agoStocks Are Ready To SQUEEZE!!! || The MK Show
48.8K2 -
1:51:14
theoriginalmarkz
3 hours agoCoffee with MarkZ. 03/25/2025
25.2K11 -
1:02:26
BonginoReport
6 hours agoFDA Approves First Step to Cheating Death - Early Edition With Evita (Ep.167) - 03/25/2025
182K158 -
2:59:15
Wendy Bell Radio
7 hours agoMADE IN AMERICA Is Back!
69.7K81 -
48:35
PMG
16 hours ago $0.82 earnedHannah Faulkner and Jessica Rey | The Evolution of the Bikini
21.3K -
1:19:24
Randi Hipper
2 hours agoCRITICAL BITCOIN LEGISLATION SIGNED INTO LAW! FULL EXPLANATION HERE
40.4K3 -
1:06:45
Dear America
12 hours agoGovernment Official ARRESTED For Fake Hate Crime! + Tesla Sees LARGEST Single Day Stock Increase!
54.3K14