घूंघट डाल सरकारी अस्पताल में पहुंची SDM तो हुए कई बड़े खुलासे

9 months ago
14

◆ एक आईएएस अधिकारी ने खोला अपना घूघंट तो उड़ गए सरकारी स्वास्थ्य केंद्र में तैनात कर्मचारियों के होश, एसडीएम सदर कृति राज मरीज बनकर घूंघट डालकर पहुंची थी निरीक्षण करने।

◆ #फ़िरोज़ाबाद Sdm कृति घूंघट डालकर पहुंची दीदामई के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर,जानकारी होने पर स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात कर्मचारियों में मचा हड़कंप, निरीक्षण के दौरान एसडीएम को मिली काफी एक्सपायर दवाई मिली,लगायी जमकर फटकार

◆ फिरोजाबाद की सदर एसडीएम कृति राज को यह शिकायत मिल रही थी कि दीदामई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कुत्ते काटने के बाद जो इंजेक्शन लगाए जाते हैं उनको लगवाने के लिए काफी संख्या में लोग वहां पहुंच रहे हैं लेकिन डॉक्टर वहां नदारत रहते हैं जिससे मरीजों को काफी समस्या का सामना करना पड़ता है जिसकी शिकायत लगातार एसडीएम सदर की कीर्ति राज से की जा रही थी तो वह आज खुद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीज बनकर घूंघट करके दवा लेने पहुंच गई और वह अंदर जाकर देखा तो डॉक्टर तो थे लेकिन उनका मरीजों से बात करने का व्यवहार बहुत खराब था दवाइयां के स्टोर में जाकर देखा तो 50 प्रतिसत एक्सपायर दवाई मिली और काफी गंदगी भी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मिली इन सारी चीजों को नोट करके एसडीएम अब लापरवाही करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है।

Loading comments...