एक डोसे मे निकले 8 कॉकरोच मचा हड़कंप..

9 months ago
2

राजधानी दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित "मद्रास कॉफी हाउस"से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला कैफे में डोसा खाने गई थी। लेकिन जब वो डोसा उसे सर्व किया गया तो उसे देखकर उसके होश उड़ गए। उस महिला को डोसे में एक दो नहीं बल्कि 8 छोटे-छोटे कॉकरोच मिले। महिला का नाम ईशानी है, वह अपनी दोस्त के साथ कैफे में गई थी। जैसे ही महिला ने डोसे की एक बाइट ली, उसमें कुछ काले-काले धब्बे नजर आए। उसने उन काले धब्बों को गौर से देखा तो दंग रह गई। डोसे में काले धब्बे नहीं बल्कि कॉकरोच थे। जब उसने पूरे डोसे को सही से देखा तो उसे डोसे में 8 छोटे-छोटे कॉकरोच दिखाई दिए। इसके बाद ईशानी ने अपनी दोस्त से डोसे का वीडियो बनाने के लिए कहा। दोस्त का वीडियो पूरा भी नहीं हुआ था कि कैफे स्टाफ ने उस डोसे की प्लेट को वहां से हटा दिया। इसके बाद महिला ने पुलिस को बुला लिया।

Loading comments...