स्वर्ग में भोगने योग्य सुविधाएं भाग 2

11 months ago
11

स्वर्ग
स्वर्ग में कोई प्रार्थना नहीं होगी इस धरती पर सभी प्रार्थनाएं समाप्त हो जाएंगी
स्वर्ग में केवल आराधना होगी प्रार्थना नहीं
परमेश्वर से आशीर्वाद लेने की कोई इच्छा नहीं होगी इसलिए परमेश्वर उन्हें आशीर्वाद देंगे और वे सच्ची भावना से परमेश्वर की पूजा स्वर्ग में करेंगे
स्वर्ग की सुविधा…स्वर्ग की सैर पर चले ...FACILITIES WE GET IN HEAVEBLY HOME
6 स्वर्ग सुविधा......स्वर्ग सुविधा
प्रकाशितवाक्य 22:1 फिर उस ने मुझे बिल्लौर के समान निर्मल जीवन जल की एक नदी दिखाई, जो परमेश्वर और मेम्ने के सिंहासन से उस नगर की सड़क के बीच में बहती थी।
प्रकाशितवाक्य 22:2 और महानद के उस पार; और उसके पार जीवन का वृक्ष था, उस में बारह प्रकार के फल लगते थे, और वह प्रति माह फल देता था; और उस वृक्ष के पत्तों से सब जाति के लोग चंगे हो गए।
प्रकाशितवाक्य 21:16-18 और नगर चौकोर बनाया गया, और उसकी लम्बाई उसकी चौड़ाई के बराबर थी; और उस आँगन से उस ने नगर को नापा, और वह सात सौ पचास मील का निकला; उसकी लम्बाई, चौड़ाई, और ऊँचाई एक बराबर थी। 17 और उस ने उसकी शहरपनाह को मनुष्य अर्यात् स्वर्गदूत की माप से नापा, तो वह एक सौ चौवालीस हाथ की निकली। 18 और उसकी शहरपनाह का जोड़ यशब की बनी, और नगर चोखे शीशे के समान चोखे सोने का बना।
7 कोई शादी नहीं...... कोई शादी नहीं
मरकुस 12:25 क्योंकि जब वे मरे हुओं में से जी उठेंगे, तब उन में फिर ब्याह न होगा; परन्तु स्वर्ग में स्वर्गदूतों के समान होंगे
लूका 20:34-36 यीशु ने उन से कहा; कि इस युग के बच्चों में विवाह होता है। 35 परन्तु जो लोग उस आयु को पाने और मरे हुओं में से जी उठने के योग्य ठहरेंगे, उन में विवाह न होगा। 36 वे फिर न मरेंगे; क्योंकि वे स्वर्गदूतों के समान होंगे, और पुनरुत्थान की सन्तान होने के कारण वे परमेश्वर की सन्तान भी होंगे
8 न मृत्यु, न भूख... न मृत्यु, न भूख
लूका 20:36 वे फिर न मरेंगे; क्योंकि वे स्वर्गदूतों के समान होंगे, और पुनरुत्थान की सन्तान होने के कारण वे परमेश्वर की सन्तान भी होंगे
2 कुरिन्थियों 5:1 क्योंकि हम जानते हैं, कि यदि हमारा पार्थिव तम्बू ढा दिया जाए, तो परमेश्वर की ओर से हमें स्वर्ग में एक भवन मिलेगा, वह हाथ का बनाया हुआ घर नहीं, पर अनन्त काल का भवन होगा।
फिलिप्पियों 3:21 वह हमारी दीन देह को अपनी महिमा की देह के समान बदल देगा, और अपनी शक्ति के अनुसार सब वस्तुओं को अपने वश में कर लेगा।
प्रकाशितवाक्य 3:5 जो जय पाए, वह श्वेत वस्त्र पहिनाया जाएगा, और मैं उसका नाम जीवन की पुस्तक में से न काटूंगा, परन्तु अपने पिता और उसके स्वर्गदूतों के साम्हने उसका नाम मान लूंगा।
प्रकाशितवाक्य 7:16 वे फिर भूखे-प्यासे न होंगे; न उन पर धूप पड़ेगी, न उन पर धूप पड़ेगी।
प्रकाशितवाक्य 7:17 क्योंकि मेम्ना जो सिंहासन के बीच में है, उनकी रक्षा करेगा; और उन्हें जीवन के जल के सोतों के पास ले जाएगा, और परमेश्वर उनकी आंखों से सब आंसू पोंछ डालेगा
9 महिमामय पुनर्जीवित शरीर
2 कुरिन्थियों 5:1 क्योंकि हम जानते हैं, कि जब हमारा पार्थिव तम्बू नष्ट हो जाएगा, तो हम परमेश्वर से स्वर्ग में एक भवन पाएंगे, वह हाथ का बनाया हुआ घर नहीं, पर अनन्त काल का।
फिलिप्पियों 3:21 वह हमारी दीन देह को अपनी महिमा की देह के समान बदल देगा, और अपनी शक्ति के अनुसार सब वस्तुओं को अपने वश में कर लेगा।
कुलुस्सियों 3:1-2 क्योंकि तुम मसीह के साथ पले बढ़े हो, तो अपनी दृष्टि स्वर्गीय वस्तुओं पर लगाओ, जहां मसीह मौजूद है और परमेश्वर के दाहिने हाथ पर बैठा है। 2 अपना मन पृथ्वी की वस्तुओं पर नहीं, परन्तु स्वर्गीय वस्तुओं पर लगाओ
1 पतरस 1:4-5 अर्थात उस मीरास के लिए जो अविनाशी, निष्कलंक और अविनाशी है। 5 जो तुम्हारे लिये स्वर्ग में रखे हुए हैं, जो परमेश्वर की सामर्थ से विश्वास के द्वारा उस उद्धार के लिये रखे गए हैं जो प्रगट होनेवाला है। अगली बार।
1 पतरस 1:17 और हे पिता, जो हर एक के काम के अनुसार निष्पक्षता से न्याय करता है, तुम प्रार्थना करते हो, इसलिये अपने परदेशी होने का समय भय के कारण बिताओ।
10 स्वर्ग में मुकुट /ताज
1 पतरस 5:4 और जब प्रधान चरवाहा प्रगट होगा, तो तुम्हें महिमा का वह मुकुट दिया जाएगा जो कभी मुरझानेवाला न होगा।
प्रकाशितवाक्य 3:5 जो जय पाए, वह श्वेत वस्त्र पहिनाया जाएगा, और मैं उसका नाम जीवन की पुस्तक में से न काटूंगा, परन्तु अपने पिता और उसके स्वर्गदूतों के साम्हने उसका नाम मान लूंगा।
प्रकाशितवाक्य 4:4 और सिंहासन के चारों ओर चौबीस सिंहासन थे; और इन सिंहासनों पर सफेद वस्त्र पहने चौबीस प्राचीन पुरुष बैठे हैं, जिनके सिर पर सुनहरे मुकुट हैं।
प्रकाशितवाक्य 21:27 और कोई अशुद्ध मनुष्य, वा घृणित काम करनेवाला, वा झूठ बोलनेवाला कोई उस में कभी प्रवेश न करेगा; परन्तु केवल वे ही जिनके नाम मेम्ने के जीवन की पुस्तक में लिखे हैं

Loading comments...