Guard के बाद पुलिसवालों को मारना था, ऐसे पकड़ा गया सागर का सीरियल किलर Shivprasad - #crimeshows EP01

9 months ago
10

एक सीरियल किलर (sagar serial killer arrest news) ने सागर शहर के लोगों की नींद उड़ा दी थी। सागर में उसने लगातार तीन सिक्योरिटी गार्ड की हत्या की थी। मामला सामने आने के बाद वह भोपाल आ गया था। इस बीच सागर पुलिस भी उसके तलाश में जुटी थी। भोपाल में भी सीरियल किलर ने एक गार्ड की बीती रात हत्या कर दी है। गार्ड खजूरी इलाके स्थित एक मार्बल दुकान पर ड्यूटी कर रहा था। ड्यूटी के दौरान उसे नींद लग गई तो सीरियल किलर ने उसकी हत्या कर दी। सागर पुलिस की टीम ने रात में ही आरोपी सीरियल किलर को गिरफ्तार कर लिया है। एमपी के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सीरियल किलर की गिरफ्तारी की पुष्टि की है।

Loading comments...