ऐसा मंदिर जहाँ भगवान की मूर्ति जिंदा है 🤯

10 months ago
3

ऐसा मंदिर जहाँ भगवान की मूर्ति जिंदा है 🤯

ये है लक्ष्मी नरसिम्हा मंदिर, जो कि तेलंगाना के एक छोटे से गांव में है। माना जाता है कि यह मंदिर चार हजार साल पुराना है जहाँ पर हर रोज भगवान नरसिम्हा की पूजा की जाती है।

भगवान की मूर्ति कठोर होने की बजाय इंसानों की तरह इतनी मुलायम है कि जब इस मूर्ति पर फूल रखा जाता है तो फूल मूर्ति के अंदर चला जाता है और अगर थोडा ज्यादा जोर लगाया जाता है तो ये मूर्ति से खून भी निकलने लगता है। और मंदिर के पुजारी ये भी बताते है की मूर्ति के पास जाने पर मूर्ति के सांस लेने का भी एहसास होता है।

#facts #reels #temples #factsdaily #hindifacts #viral #factsonly #gk #knowledge

Loading comments...