बिजली के हाईवोल्टेज तारों में ऐसे रंगीन बोल्स क्यों लगाए जाते हैं?

9 months ago
4

बिजली के हाईवोल्टेज तारों में ऐसे रंगीन बोल्स क्यों लगाए जाते हैं?

दरअसल, इन रंगीन बोल्स को कहा जाता है एरिअल मार्कर बॉल्स। जोकी आपको हर जगह देखने को नहीं मिलेगा, क्योकि इन बोल्स को सीर्फ ऐसी जगहों पर लगाया जाता है जहाँ बिजली के तार किसी एयरपोर्ट के नजदीक या पहाड के ऊपर से गुजरते हो।

क्योंकि ऐसी जगहों पर एरोप्लेन जमीन के एकदम नजदीक से गुजरता है। जिसकी वजह से पायलट को ये रंगीन बोल्स दूर से ही दिख जाते है और वे सावधान हो जाता है की आगे हाई वोल्टेज तार है।

#reels #amazingfacts #trending #hindifacts #viral #hindigyan #gk #knowledge

Loading comments...