ऑफ करते ही ऑन करने से उपकरणों को क्या क्षति हो सकती है

11 months ago
3

मित्रों, इस वीडियो में एक जगह हम गलत बोल गए हैं. चूंकि वीडियो का एक छोटा हिस्सा हटाना संभव नहीं था इसलिए कृपया यहीं देख लें. एक स्थान पर हमने कहा है कि तरल से गैस बना रसायन फ्रिज के अन्दर की हवा और वस्तुओं से ठंडक ले लेता है - ये वाक्य गलत है. इसमें 'ठंडक' के स्थान पर 'गर्मी' आना चाहिए यानी वो गैस हवा और वस्तुओं से ठंडक नहीं गर्मी लेकर उन्हें ठंडा बनाती है और अंत में गैस 'गर्म' होकर तरल में बदलती है न कि 'ठंडी' होकर

Loading comments...